Desh bhakti status, shayari - देश भक्ति शायरी
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं…!!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 आजदी की कभी शाम नही होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे, बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की, तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना… भाई जी… सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं. मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान, अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना… भाई जी… सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर, कि जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए था. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 बस ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशन...