करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस शायरी मैसेज हिन्दी में - happy karwa choth ki hardik subhkamnay status shayari wishing sms in hindi -shubhkamnayestatus
~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~ करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस शायरी मैसेज हिन्दी में 1.आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे, हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे. ~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~ 2.करवा चौथ का त्यौहार लायें खुशियों का बहार, हर सुहागिन के दिल में ये अरमान, प्यारे पिया में बसी है उनकी जान, पिया के लिए ही व्रत हैं वह करती, उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भारती, पिया की दीर्घायु के लिए करती है वो दुआएं, भूखी-प्यासी रहती हैं वो, बस पिया का प्यार चाहें. ~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~ करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस 3.उम्र तुझे मेरी भी लग जाये काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये करवा चौथ है बहुत सुहाना गर मैं रुठुं तो तुम मानना दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे , प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे , प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी , ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे। ~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं~ 4.करवा चौथ का ये त्यौहार, आये और लाये खुशियाँ हज़ार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाये ये त्यौहार, सलामत रहें आप और आपका परिवार। ~करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं...