Lok devta gogaji ki biography - लोक देवता वीर गोगा जी का जीवन परिचय, गोगा जी के जीवन के बारे में
वीर गोगाजी का जीवन-परिचय (गोगा वीर गोगा जी के बारे में) वीर गोगाजी = वीर चौहान गोगा जी का जन्म विक्रम संवत 1003 चूरु जिले के ददरेवा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम जेवरसिंह तथा माता का नाम बाछल देवी था। ऐसी मान्यता है की गोगा जी का जन्म गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से हुआ था। उनका विवाह कोलूमण्ड की राजकुमारी केलमदे के साथ होना तय हुआ था किंतु विवाह के होने से पहले के केलमदे को एक सांप ने डस लिया था। इससे गोगाजी कुपित हो गए और मंत्र पढ़ने लगें। मंत्र शक्ति के कारण नाग तेल की कढ़ाई मे आकर मरने लगे। तब स्वयं नागदेव ने प्रकट होकर केलम दे का जहर निकाला तथा गोगाजी को नागो का देवता होने का वरदान दे गए। गोगा जी का जीवन परिचय जन्म --- वि स 1003 जन्म स्थान --- ददरेवा (चूरु) पिता का नाम --- जेवर सिंह माता का नाम --- बाछल देवी पत्नी का नाम ...