Happy deepawali shubhkamnaye status shayari wishing sms in Hindi for facebook whatsapp status - दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ स्टेटस शायरी मैसेज संदेश हिंदी में [shubhkamnayestatus]

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ  स्टेटस हिंदी में 

दीपावलीका ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके दरवार,
शुभकामनाए हमारी करे स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ




होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो……..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ


दीपावली की हार्दिक बधाई स्टेटस शायरी 

पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
धन और शोहरत की बौछार करें,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



रोशनी भी होगी,
होंगे चिराग भी
आवाज़ भी होगी,
होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई,
ना उसकी आहट
बहुत सूनी होगी यह दीवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दियो की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाको की गूंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आयी झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मोसम हो..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियाँ लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर
अपने सभी दोस्तों को अपने गले लगाना,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy deepawali status shayari wishing sms in hindi for facebook whatsapp status 

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सोगात ले आये..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का….
दिवाली आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना ……
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना …
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें …
याद मैं हमारी दीवाली का एक “दिया”  जला देना
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ स्टेटस शायरी 


जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों और दिलो को,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



झिलमिलाते दीपों की
रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



श्री राम जी आपके
दुखों का नाश करें
और आपके जीवन में
सुख लाएं, रोशनी के दीये आपके
घर में खुशहाली लाएं,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



इस दिवाली पर हमारी
कामना है कि आपका हर
सपना पूरा हो और आप
सफलता के उंचे
मुकाम पर पहुंचे
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दीपक की रोशनी
मिठाईयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन धान की बरसात हर पल
हर दिन आपके लिए लाए
धनतेरस का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



सागर भरी खुशियां,
आसमान भरा प्यार,
मिठाई की खुशबू,
दीपों की बहार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दीपावली में खूब
बम, पटाखे चलाएं
पड़ोसियों की नींद उड़ाएं
और लोगों को बहरा
बनाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

दीपावली की हार्दिक बधाई संदेश  for whatsapp facebook status 


खुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले की
कस्तूरी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि
बालाजी भी देखते रह जाएं,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



इस दिवाली में हमारी
कामना है कि आपका हर
सपना पूरा हो,
और आप सफलता के
उंचे मुकाम पर हो
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



लक्ष्मी आए इतनी कि
सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े
आपका इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में
आप बने सरताज,
यहीं कामना है हमारी
आपके लिए, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में
आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से
भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये
रूठे हुए को फिर मनाया जाये
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी को
जख्मो पे मलहम लगाया जाये
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली, हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली
दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी स्टेटस हिंदी में 


दीप जलते जगमगाते रहे..हम आपको आप हमें याद आते रहें…जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी…आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दिवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Two line Best happy deepawali shayari 

हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली। दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।



दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे, बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर .
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,सुख सम्पति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ स्टेटस शायरी मैसेज 


दीपावली में दीयों का दीदार, बड़ों का दुलार और सबको प्यार
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये ये झूम के दीवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



आई है दिवाली देखो,
संग लायी खुशियाँ देखो,
यहाँ वहां जहाँ देखो,
आज दीप जगमगाते देखो !
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

दीपावली की हार्दिक बधाई संदेश


हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ स्टेटस शायरी मैसेज हिन्दी में 


दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ



दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ


Comments

Popular posts from this blog

Self study kaise kre tips in hindi [shubhkamnayestatus]