Top best महात्मा गांधी जी के कोट्स हिंदी में - Mahatma Gandhi Quotes [shubhkamnayestatus]

Mahatma Gandhi Quote in Hindi & English 



1.मैं रोज रात को जब सोने के लिए जाता हूँ तो मेरा जीवन समाप्त हो जाता है और जब सुबह जागता हु तो मेरा दूसरा जन्म होता है ।         
                 
When I go to sleep every night, my life ends and when I wake up in the morning I have a second birth.



2.आदमी वो सब कुछ बन सकता है जो वो सोचता है लेकिन हम अपने आप से बस यही कहते रहंगे की मैं ये नहीं कर सकता वो नहीं कर सकता तो सचमुच में हम कुछ भी नहीं कर पायंगे और अगर हम सोचे की में सबकुछ कर सकता हु तो सच में हम जो कुछ भी करना चाहते हैं वो सब करने की शक्ति पा सकते है।

Man can become everything he thinks but we will keep saying to ourselves that I cannot do this, I cannot do this, then we will not be able to do anything really and if we think that we can do everything In truth, we can get the power to do whatever we want to do.



3.कुरीति के अधीन रहोगे तो कमजोर बन जाओगे और कुरीति का विरोध करोगे तो बलवान बन जाओगे।
If you remain subject to evil, you will become weak and if you oppose corruption, you will become strong.



4.दुनिया में एक व्यक्ति के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है अगर वह अपनी कोशिस पुरी करे तो हाँ इसमें वक्त जरुर लगता है।
आपकी आज्ञा के बिना आपको  कोई नुकशान नहीं पंहुचा सकता।

Nothing is impossible for a person in the world, if it completes its cells then yes it definitely takes time.
No one can harm you without your permission.



5.दुनिया में जितने भी धर्म है उन सब को भगवान् ही ने बनाया है इसलिए भगवान् का कोई धर्म नहीं है।

God has created all the religions in the world, so God has no religion.



6.पाप से जितना बच सकते हो उतना बचो और धरती पर जितने भी पापी है उन सब से प्यार करो तभी इस दुनिया से पाप का खात्मा हो सकता है।

Avoid as much as you can from sin, and love all the sinners on earth, only then can sin be eliminated from this world.



7.अगर आपने कोई काम ऐसा किया है जिससे किसी का दिल खुश हुआ है तो उस दिल को ख़ुशी देना ऐसा है जैसे प्रार्थना में झुके हजारो सिर।

If you have done something that has made someone's heart happy, then giving happiness to that heart is like thousands of heads bowed in prayer.



8.पूर्ण धारणा के साथ बोला गया “नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए “हाँ” से बेहतर है।

Saying "no" with absolute conviction is better than saying "yes" just to please others or get rid of the problem.



9.जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

Freedom has no meaning unless there is freedom to make mistakes.



10.जीवन की  गति बढाने के अलावा भी इसमें बहुत कुछ है।

Apart from increasing the pace of life, it also has a lot to offer.




11.गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती है। वह तो केवल अपनी ख़ुशी बिखेरता है। उसकी खुशबु ही उसका संदेश है।

The rose does not require preaching. He only spreads his happiness. His scent is his message.



महात्मा गांधी जी के प्रेरणादायक कोट्स 


12.भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है।

It is a sin to make a mistake, but to hide it is a greater sin than that.




13.प्रार्थना या भजन जीभ से नहीं ह्रदय से होता है। इसी से गूंगे, तोतले और मूढ भी प्रार्थना कर सकते है।

Prayer or hymn is not from the tongue but from the heart. With this, dumb, parrot and fool can also pray.



14.श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास।

Shraddha means confidence and confidence means faith in God.



15.हम जिसकी पूजा करते है उसी के समान हो जाते है।

We become like what we worship.



16.खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।

Be the change you want to see in the world.




17.अपनी बुद्धिमता को लेकर बेहद निश्चित होना बुद्धिमानी नहीं है। यह याद रखना चाहिए की ताकतवर भी कमजोर हो सकता है और बुद्धिमान से भी बुद्धिमान गलती कर सकता है।

It is not wise to be very sure about your intelligence. It should be remembered that the powerful can also be weak and the wise can make mistakes.


18.विश्व इतिहास में आजादी के लिए लोकतान्त्रिक संघर्ष हमसे ज्यादा वास्तविक किसी का नहीं रहा है। मैने जिस लोकतंत्र की कल्पना की है, उसकी स्थापना अहिंसा से होगी। उसमे सभी को समान स्वतंत्रता मिलेगी। हर व्यक्ति खुद का मालिक होगा।

In the world history, the democratic struggle for freedom has been no more real than us. The democracy that I have imagined will be established through non-violence. Everyone will get equal freedom in it. Every person will own themselves.



19.मै हिंदी के जरिये प्रांतीय भाषाओं को दबाना नहीं चाहता, किन्तु उनके साथ हिंदी को भी मिला देना चाहता हूं।

I do not want to suppress the provincial languages ​​through Hindi, but I want to merge Hindi with them.


20.अहिंसात्मक युद्ध में अगर थोड़े भी मर मिटने वाले लड़ाके मिलेंगे तो वे करोड़ो की लाज रखेंगे और उनमे प्राण फूकेंगे। अगर यह मेरा स्वप्न है, तो भी यह मेरे लिए मधुर है।

In the non-violent war, if a few die fighters are found, then they will be shameful of crores and will die in them. Even if it is my dream, it is sweet to me.


21.मै हिंदी के जरिये प्रांतीय भाषाओं को दबाना नहीं चाहता, किन्तु उनके साथ हिंदी को भी मिला देना चाहता हूं।

I do not want to suppress the provincial languages ​​through Hindi, but I want to merge Hindi with them.



22.शारीरिक उपवास के साथ-साथ मन का उपवास न हो तो वह दम्भपूर्ण और हानिकारक हो सकता है।

If there is no fasting of the mind along with physical fasting, it can be painful and harmful.


23.समाज में से धर्म को निकाल फेंकने का प्रयत्न बांझ के पुत्र करने जितना ही निष्फल है और अगर कहीं सफल हो जाय तो समाज का उसमे नाश होता है।

The attempt to throw religion out of the society is as fruitless as the infertile sons and if successful, the society is destroyed in it.



24.काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।

Irregularity kills the man, not the excess of work.



25.व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है।

A person is a creature created by his thoughts, he becomes what he thinks.


26.वास्तविक सोन्दर्य ह्रदय की पवित्रता में है।

The real beauty is in the purity of the heart.

Comments

Popular posts from this blog

Self study kaise kre tips in hindi [shubhkamnayestatus]